उत्तरकाशी : डीएम बनते ही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लेने जिला अस्पताल पहुंचे रुहेला
नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने संभाला कार्यभार

नौगांव। नवनियुक्त जिलाधिकारी उत्तरकाशी अभिषेक रुहेला ने आज विधिवत कार्यभार ग्रहण कर लिया है। पद ग्रहण करने के बाद सब्स पहले जिला अस्पताल का निरीक्षण कर स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।

डीएम अभिषेक रुहेला ने सोमवार को पदभार ग्रहण करने के बाद जिला अस्पताल में पहुंचकर ओपीडी कक्ष, औषधि वितरण कक्ष, औषधि भण्डार, ऑपरेशन थियेटर, आईसीयू रूम, जर्नल वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट का निरीक्षण कर चिकित्सालय के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने चारधाम यात्रा को देखते हुए चिकित्साधिकारियों को अस्पतालों में सभी स्वास्थ्य सुविधाएं दुरुस्त करने, दवाइयों का पर्याप्त स्टॉक और अस्पतालों में साफ-सफाई रखने के निर्देश दिये। इस अवसर पर डॉ बीएस रावत और जिला अस्पताल का स्टाफ मौजूद रहा ।
नवनियुक्त डीएम ने जाना मरीजों का हाल : जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने अस्पताल में भर्ती मरीजों और उनके तीमारदारों से बातचीत कर हालचाल जाना। साथ ही, अस्पताल से मिलने वाली सेवाओं के बारे में जानकारी ली।