उत्तराखंड

उत्तरकाशी : गोला फेंक में संजना और प्रकाश, दौड़ में संजना और उपकार अव्वल

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में दो दिवसीय अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित 

पुरोला। बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में दो दिवसीय अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित गोला फेंक बालिका-बालक वर्ग में क्रमश संजना – प्रकाश और 100 व 200 मीटर दौड़ में संजना और उपकार अव्वल रहे। खेलकूद कार्यक्रम का संचालन जीजीआईसी पुरोला की पीटीआई सीमा और व्यवस्था महाविद्यालय के स्काउट गाइड टीम ने किया।

बर्फिया लाल जुवांठा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय पुरोला में आयोजित दो दिवसीय अन्तर संकाय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी, विशिष्ट अतिथि प्रधानाचार्य चतर सिंह चौहान राइका पुरोला, ग्राम प्रधान कुरूडा अंकित, प्राचार्य डॉ एके तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष नेगी ने कहा कि खेल व्यक्तित्व के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण योगदान रखता है। इससे बच्चों का शारिरिक और मानसिक विकास होता। इसलिए खेल प्रतियोगिता में बच्चों को बढ़चढ़ कर प्रतिभाग करना चाहिए। खेल प्रतियोगिता के पहले दिन आयोजित गोला फेंक बालिका वर्ग में संजना, मीना,साक्षी ने क्रमशः पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त किया। बालक वर्ग में प्रकाश,देवाशीष, प्रवेश अव्वल रहे। वहीं 100 और 200 मीटर दौड़ बालक-बालिका वर्ग में संजना और उपकार प्रथम रहे। 

कार्यक्रम में ये रहे उपस्थित :  खेलकूद प्रभारी डॉ विशम्बर जोशी, डॉ गणेश प्रसाद, डॉ यमुना प्रसाद रतूड़ी, डॉ फातिमा खान, डॉ प्रियंका, डॉ तबस्सुम जहां, डॉ दीपक सिंह, डॉ भोपाल सिंह कार्की, डॉ कृष्ण देव रतूड़ी, डॉ विनोद कुमार, डॉ विनय प्रकाश नौटियाल, डॉ शीशपाल सिंह, डॉ नरेश कुमार, डॉ राजीव नौटियाल, जगन्नाथ असवाल, प्रताप सिंह मनवीर सिंह आदि थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button