वीडियो देखने को क्लिक करें 🖕
BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
देहरादून/हरिद्वार, पुरोला के रतेड़ी गांव से 34 वर्षीय असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कंडारी को नम आंखों के साथ आज हरिद्वार में अंतिम संस्कार किया गया, इस मौके पर बीएसएफ जवानों ने पार्थिव शरीर को सलामी देते हुए पिता प्रेम सिंह कंडारी को पार्थिव शरीर पर लिपटा तिरंगा झंडा सौंपा।
आपको बताते चलें की बीएसएफ में असिस्टेंट कमांडेंट सुनील कंडारी आजकल बंगाल के मालदे में तैनात थे। जहां पर उनका स्वास्थ्य अचानक बिगड़ गया जिस पर उन्हें मिलिट्री हॉस्पिटल में एडमिट करावाया गया था। कुछ दिनों वेंटिलेटर पर रहने के बाद,कल उन्होंने अंतिम सांस ली। आज उनके पार्थिव शरीर को पश्चिम बंगाल से देहरादून एयर पोर्ट लाया गया, वहां से उन्हें हरिद्वार अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया, जहां सेना सम्मान के साथ उन्हें सलामी दी और परिजनों की मौजूदगी में उनका अंतिम संस्कार किया गया। इस दुखद घड़ी में सेना के अफसरों ने उनके पार्थिव शरीर पर लिपटे तिरंगे को पिता प्रेम सिंह कंडारी को सौंपा।
सुनील अपने पीछे पत्नी, एक साल का बेटा, एक भाई और माता पिता को छोड़ गया।
उनकी पत्नी भी सीआरपीएफ में अधिकारी है जो गुजरात में पोस्टेड है। लेकिन आजकल वो सुनील और अपने बच्चे के साथ ही मालदे में ही थी। इस घटना के बाद घाटी में शोक व्याप्त है।