नौगांव। उत्तराखंड भाजपा में टिकट न मिलने से नाराज नेताओं के विरोध के स्वर थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व राज्यमंत्री जगवीर भंडारी ने बीजेपी पर टिकट आवंटन में अनदेखी का आरोप लगाते हुए कांग्रेस का दामन थाम लिया है। उन्होंने यमुनोत्री की जनता से कांग्रेस प्रत्याशी दीपक बिजल्वाण के पक्ष में मतदान करने की अपील कर दीपक को भारी मतों से विजय बनाने की अपील की। उन्होंने बीजेपी की डबल इंजन सरकार पर प्रहार करते हुए कहा कि एक ओर जहां आमजन कोरोना का दंश झेल रही है। वहीं डबल इंजन सरकार ने देश में पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस दामों में इजाफा कर आम जनता को लूटने का आरोप लगया है।
Check Also
Close