featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

3 UK बटालियन से चार कैडेट्स का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए

BBC ख़बर न्यूज नेटवर्क पुरोला/उत्तरकाशी 

Purola/Uttarkashi(Aug 20/24) नेशनल कैडिट कोर (NCC) 3 यूके बटालियन उत्तरकाशी के चार कैडेट्स का चयन राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओ के लिए हुआ । जिससे जिले भर के कैडेट्स और कोच में उत्साह का माहौल बना हुआ है । राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने से पहले चारों  कैडेट्स एक सप्ताह की ट्रेनिग रुड़की में करने के बाद 01 सितंबर से नई दिल्ली में होने वाले  राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।

उत्तरकाशी जनपद के 3 UK बटालियन के पुरोला, मनेरी, जोशियाड़ा, से राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित एनसीसी कैडिट्स

NCC उत्तरकाशी की 3 Uk बटालियन के चार कैडेट्स का चयन राष्ट्रीय स्तरीय ग्रुप फायरिंग, आब्सीटीकल कंप्टीशन, एप्लीकेशन कंपटीशन व स्नैप शूटिंग प्रतियोगिताओं में हुआ इसमें अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज पुरोला से अंडर ऑफिसर शिवांश उनियाल ग्रुप फायर स्लैब 2 , अंडर सीनियर ऑफिसर विजय ठाकुर जीआईसी मनेरी आब्सीटीकल कंप्टीशन,  कैडेट समीर उनियाल जीआईसी जोशियाडा एप्लीकेशन फायर व जूनियर डिवीजन कैडेट जीआईसी मनेरी कमलेश रावत स्नैप शूटिंग में चयन हुआ है। इन चारों कैडेट्स का एक सप्ताह (23 अगस्त से ) का प्रशिक्षण रुड़की में करवाया जायेगा।

उसके बाद 01 सितंबर से नई दिल्ली में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे। इनकी सफलता पर विद्यालय प्रशासन , कैडेट्स , कोच, छात्रों ने खुशी जाहिर करते हुए राष्ट्रीय प्रतियोगिता सफ़ल होने की कामना की ।

वहीं कमांडिंग आफिसर कर्नल मयंक धस्माना,  सूबेदार दिनेश नेगी एवं विद्यालयों में एनसीसी की रीड एनसीसी एसोसिएट ऑफिसर कैप्टन बीएस रावत, लेफ्टिनेंट मुकेश उनियाल, लेफ्टिनेंट शकल रमोला, फर्स्ट ऑफिसर आरके सिंह ,सूबेदार मेजर ए के त्रिपाठी,  सहित अन्य लोगों ने  इन  कैडेट्स   को बटालियन का नाम रोशन करने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!