देखें व्यास नदी का खौफनाक वीडियो 🖕
मंडी(himanchal) पहाड़ों में हो रही मूसलाधार बारिश से जनजीवन पुरी तरह प्रभावित हो गया है रविवार को हिमांचल के मंडी से दिल दहलाने वाली वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें व्यास नदी का विकराल रूप और व्यास नदी में गिरने वाले बरसाती नाले तबाही मचाते हुए दिख रहे हैं।
बरसाती नाले अपने साथ जंगलों से पेड़ और बड़े बड़े बोल्डर उखाड़ कर लाई और जब यह उफनता हुआ नाला रिहायशी बस्ती की ओर पहुंचा तो आसपास बने पक्के मकानों को ताश के पत्तों की तरह बहाते ले गया। इतना ही नहीं बरसाती नाले का वेग इतना तेज था। कि उसने उफान पर बह रही व्यास नदी का बहाव थोड़ी देर के लिए रोक दीया । इस खौफनाक वीडियो में गाड़ियां भी मछलियों की तरह तैरती नज़र आ रही हैं। स्थानीय लोग ने पहाड़ों में घूमने आ रहे लोगों को सोशल मीडिया के माध्यम से इस मौसम में पहाड़ों में न आने की अपील करते हुए लिख रहे हैं कि “आजकल पहाड़ खुद सड़कों पर घूमने निकल रहे हैं ।कृपया करके पहाड़ में घूमने न निकलें।”