Purola। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव की एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस के उपलक्ष पर जन जागरूकता रैली निकालकर अभिभावकों को बच्चों को एल्बेंडाजोल दवा खिलाने के लिए प्रेरित किया गया है। एनएसएस इकाई द्वारा राष्ट्रीय कृमि दिवस के मौके पर निकटवर्ती आंगनबाड़ी केंद्रों, राजकीय प्राथमिक विद्यालय और आसपास के स्थानों पर छोटे बच्चों के अभिभावकों को कृमि मुक्ति की दवाई एल्बेंडाजोल खिलाने के लिए प्रेरित किया गया। इस मौके पर जीव विज्ञान के प्रवक्ता उपेंद्र सिंह रावत द्वारा स्पेसिमेन एस्केरिस दिखाकर पेट में पाए जाने वाले परजीवियों के संबंध में जानकारी दी और एल्बेंडाजोल दवाई के लाभ के बारे में बताया गया। और स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की टेबलेट खिलाई गई। कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत द्वारा बताया गया कि पेट में कृमि होने के कई तरह की समस्या हो सकती है। एल्बेंडाजोल की गोली खिलाने से बच्चों को एनीमिया के शिकार होने से बचाया जा सकता है। कहा बच्चों के मानसिक और शारीरिक विकास के लिए 1 से 19 वर्ष तक के बच्चों को गोली खिलानी अति आवश्यक है। सचिव ने कहा कि की गोली लेते समय ध्यान रखें बच्चों के पेट में कीड़ों की अधिकता होगी उनके द्वारा दवा का सेवन करने पर मामूली लक्षण सामने घबराने की आवश्यकता नहीं है जैसे-जैसे दवा खाने के बाद चलाना दर्द हल्का उल्टी दस्त थकान महसूस होना। लेकिन इससे घबराने की जरूरत नहीं है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य जयवीर सिंह रावत राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी नितिन रावत स्कॉट्की ब्लॉक सचिव डॉ भजन सिंह चौहान सहित विद्यालय के समस्त स्टॉफ और छात्रों द्वारा सहयोग दिया गया।
वहीं ब्लॉक के राजकीय प्राथमिक विद्यालय और आंगनबाड़ी केंद्र पुजेली में कृमि दिवस के उपलक्ष पर छोटे बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवाई खिलाई गई।