Mori (उत्तरकाशी) मोरी ब्लॉक के सालरा गांव में बीते दिनों मंदिर के अंदर दर्शन करने जाने वाले दलित युवक की निर्मम तरीके से पिटाई कर शरीर को कई जगह पर जलाया भी गया । जिस पर भारी संख्या में स्थानीय लोगों ने आज मोरी थाने का घेराव करते हुए आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी और अन्य धाराओं को बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।प्रदर्शनकारियों का कहना है की जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती वह थाने से नहीं हटेंगे जिस पर पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घटना स्थल के लिए रवाना हो चूके हैं।
मोरी के सालरा गांव में बैनोल निवासी आयुष पुत्र अत्तर लाल 9 जनवरी को मंदिर में दर्शन करने जा रहा था, जिस पर मंदिर के चौकीदार ने उसे दर्शन करने रोक दिया,जिस पर उनके बिच कहा सुनी और मार पिटाई की नौबत आ गई और चौकीदार सहित गांव के पांच अन्य लोगों ने आयुष को बुरी तरह पिटाई करते हुए उसके शरीर को कई जगहों से आग से बुरी तरह जला डाला जिस पर गुसाये परिजनों व स्थानीय लोगों ने कल से थाने का घेराव किया हुआ है। आज बहुत संख्या में लोग सुबह से ही पुलिस पर आरोपीयों को गिरफ्तार और दोषियों पर अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं। अभी मोरी पुलिस आरोपीयों को गिरफ्तार करने बैनोल गांव में डेरा जमाए बैठी है लेकिन आरोपी गांव छोड़ जंगलों में छुपे हैं।मौके पर काफी तनाव की स्थति बनी हुई है मौके पर उपजिलाधिकारी जितेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी ऑपरेशन प्रशांत कुमार, नायब तहसीलदार जिनेंद्र रावत, प्रभारी थानाध्यक्ष मोहन सिंह, प्रभारी थानाध्यक्ष पुरोला कोमल सिंह रावत सहित पीएसी के जवान मौके पर स्थिति को संभालने में लगे हैं।