Mori(उत्तरकाशी) मोरी पुलिस ने युवक की पिटाई के मामले में पांचों नामजद आरोपितों को बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार कर लिया है।वहीं दूसरी ओर भारी संख्या में पीड़ित युवक के परिजन व स्थानीय लोग अभी भी थाने मौजूद हैं।
मोरी के सालरा गांव मंदिर में प्रवेश को लेकर दलित युवक आयुष पुत्र अत्तर लाल की मारपीट मामले में नामजद आरोपी भागयान सिंह पुत्र कृपाल सिंह, चैन सिंह पुत्र कृपाल सिंह, जयवीर सिंह पुत्र अबल सिंह, ईश्वर सिंह पुत्र प्रताप सिंह, आशीष पुत्र सैन सिंह निवासी बैनोल को मोरी पुलिस द्वारा अभी बड़ी मशक्कत के बाद गिरफ्तार किया गया है पांचों नामजद आरोपितों को पुलिस ने अपने हिरासत में ले कर पुरोला भेजने की तैयारी में जुट गई है कल पांचों आरोपितों को कोर्ट में पेश किया जाएगा। हालांकि मौके पर अभी भी तनाव भरा माहौल बना हुआ है। स्थति को संभालने के लिए छेत्र अधिकारी ऑपरेशन प्रशांत कुमार,प्रभारी थानाध्यक्ष मोरी मोहन सिंह,प्रभारी थानाध्यक्ष पुरोला कोमल सिंह रावत सहित पीएसी की कई जवान मौके पर मौजूद हैं।