Uttarkashi। कोतवाली पुलिस उत्तरकाशी ने तीन चोरी की घटनाओं का खुलासा करते चार आरोपियों को चोरी किये माल के साथ गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के विरुद्ध चोरी की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज है। विधिक कार्यवाही गतिमान है।
शुक्रवार और शनिवार को क्रमशः मनीष पुत्र विद्यासागर जगूड़ी निवासी जोशियाडा उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा घर की आलमारी में आभूषण चोरी करने, शिवराज सिंह पुत्र बुद्धि सिंह निवासी ग्राम साड़ा उत्तरकाशी द्वारा अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके कमरे से एक लैपटॉप ,लैपटॉप बैग व चार्जर चोरी करने एवं रविवार को प्रमुख अधीक्षक जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी राजेंद्र सिंह रावत द्वारा महिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में अज्ञात व्यक्ति द्वारा चिकित्सालय में लगी ऑक्सीजन लाइन के 10 पाईप उखाड़ कर चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई।
तहरीर के आधार पर कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञातों के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए गए। एसपी के दिशा–निर्देश पर कोतवाल दिनेश कुमार के नेतृत्व में चोरियों का खुलासा करने के लिए अलग-अलग पुलिस टीमें बनाई गई। टीमों द्वारा जांच/पड़ताल करते अलग-अलग स्थानों पर दबिश देकर तीनों घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से चोरी किये गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
गिरफ्तार अभियुक्त
- अखिलेश सेमवाल पुत्र वीरेंद्र सेमवाल निवासी तहसील के सामने वाली गली जोशियारा उत्तरकाशी।
- अमन राणा उर्फ गांजा पुत्र भरत सिंह राणा निवासी लदाडी निकट ट्रेजरी विकास भवन थाना कोतवाली उत्तरकाशी
- आशीष रावत उर्फ आशु पुत्र विक्रम रावत निवासी ग्राम नारायण कोठी थाना गुप्तकाशी जिला रुद्रप्रयाग हाल निवास राणा भवन रामलीला ग्राउंड उत्तरकाशी।
- राहुल सहदेव पुत्र ऋषिपाल निवासी वार्ड नंबर 5 विराट मोहल्ला कोतवाली उत्तरकाशी।
पुलिस टीम
- एसआई प्रकाश राणा
- एसआई बसंत पाण्डेय
- एसआई दीपशिखा
- सिपाही दीपक चौहान
- सिपाही चन्द्रमोहन