जिला कारागार में लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने बंदियों के लिए बनाया भोजन
विश्व रसोईया दिवस
Dehradun। लायंस क्लब ग्रीन वैली विकासनगर एवं तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से इंटरनेशनल ‘शेफ डे’ (विश्व रसोईया दिवस) के उपलक्ष में जिला कारागार देहरादून में सभी बंदियों के लिए कारागार प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराये गये राशन से खाना बनाकर उनको भोजन कराया गया है। “विश्व रसोईया दिवस” के उपलक्ष पर जिला कारागार देहरादून में शेफ दीपा चावला, प्रिया गुलाटी एवं होम शेफ किरन शाह के नेतृत्व में आलू/बैंगन की सब्जी, दाल, चावल रोटी एवं हलवा बनाकर सभी बंदियों को भोजन कराया गया। इस मौके पर कारापाल पवन कोठारी ने कहा कि कारागार में इस तरह के आयोजन समय-समय पर होते रहते है जिससे बन्दियों को रोजमर्रा के जीवन से कुछ बदलाव मिल जाता है। साथ ही ऐसे आयोजन से बन्दियों में खुशियां बांटी जाती है। इस मौके पर लायंस क्लब की शेफ दीपा चावला ने बताया कि शेफ डे पर क्लब की ओर से इस बार कुछ अनोखा करने की सोची गई। ऐसे में बन्दियों को खुशी देने से ज्यादा क्या हो सकता था। वहीं महिला बन्दियों के लिए भविष्य की योजनाओं पर प्रिया गुलाटी ने कारापाल पवन कोठारी से विस्तार से चर्चा की।
ये रहे उपस्थित : रीना चावला, टीना कौर, दीना चंदोक, विन्नी बजाज, वंदना शर्मा, अंजू सकलानी, अंशुमाला राणा, शालू चुप, मोहिनी नौटियाल, अक्षय शाह एवं रेनू कोठारी रहे।