बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola (Fab 26) बा.ला.जु. राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यायलय पुरोला के दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में आज तीसरे दिन पूजेली गांव मे एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे आस पास के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाकर एनएसएस की पहल का स्वागत करते हुए ग्रामीणों ने शिविर में प्रतिभाग कर रहे वॉलिंटियर का हौंसला अफजाई करते हुए उन्हें हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
पूजेली गांव में अयोजित बा.ला.जु. राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यायलय पुरोला के दस दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी प्रद्यापक गौहर फातिमा एवं प्रद्यापक भूपाल सिंह कार्की के प्रयास से आज इस गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया, शिविर में उपजिला चिकित्सालय पुरोला से डॉ.अर्चना पैनोली ने शिविर में आए ग्रामीणों का स्वास्थ्य जांच कर मुफ्त दवाएं वितरित की। एनएसएस की इस पहल का सभी लोगो ने सरहाना व्यक्त की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान चपटाडी नीता नौटियाल, समाजसेवी लोकेश नौटियाल, देवेंद्र,बिजेंद्र मणी,,गुरुदेव रावत, आदि मौजूद रहे।
स्वास्थ्य शिविर में खालाड़ी ,आरकोट , करड़ा, पुजेली, चपटाडी, सरमाली आदि गांवों से आए लोगों ने मुफ़्त इलाज कर शिविर का लाभ उठाया।