मिताली राज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा
150 से अधिक अंतराष्ट्रीय वनडे मैच में कप्तानी करने वाली विश्व की पहली महिला कप्तान हैं मिताली राज
नौगांव। भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने आज अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है। मिताली पिछले 23 साल से भारत के लिए क्रिकेट खेल रही थीं। मिताली ने 155 वनडे मैच में भारत की कप्तानी की, जिसमें 89 में जीत और 63 में हार मिली है। साथ ही वह दुनिया की इकलौती महिला कप्तान हैं, जिन्होंने 150 से अधिक वनडे मैच में कप्तानी की है।
मिताली ने लिखा, इतने सालों से आपके प्यार और सपोर्ट के लिए धन्यवाद। मैं अपनी दूसरी पारी के लिए आपके आशीर्वाद और सपोर्ट चाहूंगी। हर सफर की तरह, मेरे क्रिकेट करियर का भी एक मोड़ पर आकर अंत होना था। आज वो दिन है, जब मैं अंतराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले रही हूं। उन्होंने लिखा, मैं मन में हमेशा टीम को जिताने के मकसद से मैदान में उतरी और उसके पूरी कोशिश भी की। मुझे भारतीय टीम का नेतृत्व करने का मौका मिला, उसे मैं हमेशा याद रखूंगी। मुझे लगता है कि अब मेरे लिए बल्ला टांगने का सही समय आ गया है। कई युवा खिलाड़ी हैं, जो टीम की बागडोर संभालने के लिए तैयार हैं। भारतीय क्रिकेट का भविष्य सुनहरा है।