मोरी (uttarkashi) मोरी विकासखंड में आपदा से हुए नुकसान का जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला और विधायक दुर्गेश्वर लाल देर रात तक टॉर्च की रोशनी में प्रभावित क्षेत्रों में आपदा के बाद हुए नुकसान और लोगों को हो रही परेशानियों को समझने के लिए देर रात तक स्थानीय लोगों से मिलते रहे। डीएम ने संबंधित विभागों के विभाग अध्यक्षों को तुरंत कार्य शुरू करने के आदेश दिए।
मोरी विकास खंड के नैटवाड से सिगतुर पट्टी को जोड़ने वाले सड़क मार्ग पर अत्याधिक मालवा आने व भू कटाव से बंद सड़क, हलटाडी, गुराड़ी, पैसर, दणगाण गांव आदी आपदा प्रभावित क्षेत्रों में लोगों को हो रही परेशानी का जायज़ा लेने पहुंचे स्थानीय विधायक दुर्गेश्वर लाल और जिला अधिकारी अभिषेक रुहेला ने ग्राउंड जीरो पर लोगों को हो रही दिक्कतों का एहसास करते हुए देर रात तक टॉर्च की रोशनी में प्रभावित लोगों तक पहुंच कर उनकी समस्याओं के निराकरण की बात कर पीडब्ल्यूडी, पीएमजीएसवाई, वेब कोश और पार्क प्रशासन के आला अधिकारियों को तुरन्त कार्य करने के निर्देशित देते हुए प्रभावितों को हर संभव मदद देने का भरोसा दिलाया।
इस अवसर पर ब्लाक प्रमुख बच्चन पंवार, एडवोकेट अजीत रावत, महावीर राणा, राजेंद्र रावत, प्रकाश चौहान अतर सिंह ,रणदेव कुंवर ,भरत रावत ,सत्यवान, पवन चौहान ,मोहनलाल भुराटा,प्रेम आदि लोग मौजूद रहे।