नवनियुक्त कोतवाल दिनेश कुमार ने ली अधीनस्थों और ग्राम प्रहरियों की बैठक
Naugaon (उत्तरकाशी)। कोतवाली के नवनियुक्त निरीक्षक इस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज अधीनस्थों और ग्राम प्रहरियों की बैठक ली। उन्होंने अधीनस्थों को ड्यूटी मुस्तैदी से करने, लोगों के साथ शालीनता से पेश आने और नशेड़ियों पर नकेल कसने के लिए मुखबिर तंत्र को सक्रिय करने के निर्देश दिए है। उत्तरकाशी के नवनियुक्त कोतवाल इस्पेक्टर दिनेश कुमार ने आज अधीनस्थों और ग्राम प्रहरियों बैठक ली। उन्होंने पुलिस अधिकारियों, सिपाहियों को अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से करने की हिदायत देते होटल-ढाबों में शराब परोसने, अवांछनीय/शरारती तत्वों/नशेडियों पर पूर्ण रुप से नकेल और नदी-घाटों पर लगातार गश्त कर निगरानी रखने को कहा है। साथ ही नशामुक्त अभियान को धार देने के लिए नशा कारोबारियों की धरपक्कड करने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी ग्राम प्रहरियों को अपने-अपने गावों मे अवैध/अवांछनीय गतिविधि की निगरानी व प्रभावी सूचना तन्त्र बनाये रखने के निर्देश दिये। इस दौरान उन्होंने अधीनस्थों और प्रहरियों की सरकारी निजी समस्यायें भी पूछी। और उनके समाधान की बात कही।