Uttarkashi। 100 मीटर गहरी खाई में जा समाया ट्रक। हादसे में चालक की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन/पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।
जिला आपदा केंद्र उत्तरकाशी से प्राप्त जानकारी के अनुसार उप तहसील धोंत्री के लंबगांव मोटर मार्ग पर रातलधार बड़ेथ के पास एक ट्रक (uk09ca–1415) दुर्घटनाग्रस्त होकर 100 मीटर नीचे जा गिरा। हादसे में सिरी गांव निवासी चालक कुंवर सिंह राणा (36) पुत्र मोला सिंह की मौत हो गई है। पुलिस ने शव को खाई से निकाल पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया है।