वीडियो देखने के लिए लाल बटन🖕 पर क्लिक करें
मोरी (uttarkashi) मोरी विकास खंड के पंचगाईं पट्टी के आधा दर्जन गावों के लोग जान जोखिम में डालकर उफनती हुई सूपिन नदी को पार करने को मजबूर हैं। आपको बताते चलें कि कल ही इनके आवागमन हेतु लगाई गई लकड़ी की अस्थाई पुलिया नदी के तेज़ बहाव में बह गई थी।
मोरी विकास खंड के लिवाड़ी, फिताडी, राला, कासला, रेक्छा, हरिपुर गावों को सड़क मार्ग से जोड़ने वाली सूपिन नदी पर बनी लकड़ी की अस्थाई पुलिया नदी के तेज़ बहाव में बह गई थी जिसके बाद से ग्रामीणों को आवाजाही की दिक्कतें आ रही है। अब लोग नदी पार करने के लिए सूपिन नदी पर बन रहे निर्माणधीन गाडर पूल के गाडरों के सहारे रेंगते हुए पार करने को मजबूर हैं विभागीय लापरवाही इतनी है की जिस पुल को तीन साल में बनकर तैयार होना था वो आज दस साल बीतने के बाद भी तैयार नहीं हो पाया है।