दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए दो युवक गंगा में डूबे, लापता
नजफगढ़ के थे चारों दोस्त, डूबे युवकों की तलाश जारी

नौगांव। दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आये चार युवकों में से दो युवक गंगा नदी में डूबकर लापता हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने दोनों की काफी खोजबीन की, लेकिन अबतक उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।
दिल्ली नजफगढ़ से ऋषिकेश घूमने आये 4 दोस्तों में से दो का गंगा नदी में अचानक पैर फिसल गया, जिसके कारण वे डूब गए हैं। देर रात तक काफी खोजबीन की गई लेकिन उनका कोई पता नहीं लगा पाया, सुबह रात खुलते ही सर्च ऑपरेशन फिर शुरू किया जाएगा। कविंद्र सजवाण, एसएसआई एसडीआरएफ ढालवाला
सोमवार देर शाम एसडीआरएफ को सूचना प्राप्त हुई कि दिल्ली के नजफगढ़ से ऋषिकेश घूमने आए चार युवकों में से दो पंकज सिंह (25) पुत्र अनूप सिंह , द्वारिका दिल्ली, प्रमोद कुमार (25) पुत्र विनोद कुमार, नजफगढ़ का चीला पावर हाउस के पास गंगा नदी में पैर फिसलने से डूब गए। उनके साथियों ने एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला को फोन कर दोस्तों के डूबने की सूचना दी। सूचना मिलने पर एसएसआई कविंद्र सजवाण टीम मय राफ्ट और आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एसडीआरएफ टीम ने देर रात तक युवकों की काफी खोजबीन की लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है।