नौगाव, पुरोला पुलीस ने आज “नशा मुक्त भारत”के तहत नौगाव नगर पंचायत क्षेत्र में जागरूकता रैली निकालकर नशा मुक्त करने की शपथ ली।वहीं बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में भी आज शाम को “नशा मुक्त भारत” पर एक वेविनार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।
“नशा मुक्त भारत” के तहत आज क्षेत्र अधिकारी बड़कोट एसएस भंडारी द्वारा पुरोला थाने के नौगाव पुलीस चौकी द्वारा नौगाव नगर पंचायत क्षेत्र में “नशा मुक्त भारत”के तहत एक जनजागरूकता रैली निकाली गई जिसमें युवाओं सहित अन्य लोगों को नशे से दुर रहने का संदेश दिया गया साथ ही नौगाव के तिराह पर नशे के खिलाफ शपथ भी ली गई, इस अवसर पर थाना अध्यक्ष पुरोला अशोक चक्रवर्ती, चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ग्राम प्रहरी आदि मौजूद रहे। वहीं बर्फीया लाल जुवांठा राजकीय महाविद्यालय पुरोला में भी आज शाम को “नशा मुक्त भारत”पर एक वेविनार कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसकी जानकारी प्रधानाचार्य एके तिवाड़ी ने दी!