राहत: आदमखोर गुलदार चढ़ा वन विभाग की शिकारी टीम के हत्थे
अपने बच्चों को स्कूल तक भेजने में कतरा रहे थे लोग
नई टिहरी/ऋषिकेश/नौगांव। टिहरी जिले के नरेंद्र विकासखंड में कई दिनों से पसर गांव और आस-पास के इलाके में दो लोगों को मौत के घाट उतार चुके आदमखोर गुलदार को वन विभाग के शिकारियों की टीम ने मार गिराया है। इस आदमखोर ने इलाके के पसर गांव में एक दिन पहले ही एक व्यक्ति को सुबह-सुबह आंगन से घसीटकर तीन किलोमीटर दूर जंगल में ले जाकर मार डाला था। इससे पहले एक पास के गांव की महिला को भी आदमखोर गुलदार ने अपना निवाला बनाया था। वन विभाग के अनुसार आदमखोर गुलदार को विभाग के शिकारियों की टीम ने मार गिराया है। नई टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक की धामन्द पट्टी के पसर गांव में कुछ समय से यह आदमखोर गुलदार के दहशत फैली थी। लोग अपने बच्चों को स्कूल तक नहीं भेज रहे थे। आदमखोर गुलदार ने अबतक इलाके के दो लोगों को मौत के घाट उतार चुका है। और एक बालिका सहित दो को घायल भी कर चुका था। सोमवार को पसर गांव निवासी राजेंद्र सिंह (60) पुत्र जीबा सिंह पर गुलदार ने सुबह उनके घर के आंगन से घसीटकर जंगल तक ले गया था। राजेंद्र सिंह का शव तीन किलोमीटर दूर जंगल में बरामद हुआ था। आज मंगलवार को वन विभाग के शिकारी दल ने पसर गांव से नीचे जंगल में ही इस आदमखोर को मार गिराया। इस संबंध में पूर्व प्रधान पसर जोत सिंह रावत ने बताया कि आदमखोर गुलदार को मार दिया गया है।