2012–13 में हुआ था कोटियाल गांव–सुनारा–मंजयाली सड़क पर डामरीकरण
Naugaon (उत्तरकाशी)। विकासखंड के 04 गांवों की लाइफ लाइन कोटियाल गांव–सुनारा–मंजयाली–कंसोला मोटर मार्ग बदहाली की स्तिथि में है। इस मार्ग पर आवाजाही करनी किसी खतरे से खाली नहीं है। कई दफे बाइक सवार और स्कूली बच्चे चोटिल हो चुके हैं, प्रशासन बेसुध है।
हालत ये हैं कि सड़क की सोलिंग तक उखड़ी चुकी है, सुनने वाला कोई नहीं
स्थानीय ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों द्वारा लंबे समय से सड़क को ठीक करने की मांग की जा रही है। लेकिन अधिकारियों के कानों तक जूं तक नहीं रेंग रही है। हालात इस कदर हैं कि पूरे मोटर मार्ग पर डामर तो छोड़ो सोलिंग तक उखड़ चुका है। लोक निर्माण विभाग बड़कोट द्वारा कहीं–कहीं पर पेचवर्क तो किया गया। ओ भी उखड़ चुका है। विभाग द्वारा नालियों और नारदानों को खोलने के लिए पैसा भी खर्च किया गया है। लेकिन उनकी हालत जस की तस बनी है। बरसात के बाद कई जगह पुस्ते गिरे पड़े हैं। इस मोटर मार्ग पर आखरी बार 2012–13 में डामरीकरण हुआ था। हाल ही में नौगांव ब्लॉक सभागार में आयोजित बीसीसी बैठक में ग्राम प्रधान सुनारा कुलदीप रावत द्वारा इस मार्ग की समस्या को जोरशोर से उठाया गया था। लेकिन उस बैठक में लोनिवि के कोई अधिकारी ही नहीं पहुंचे थे। जिससे मामला अब भी ठंडे बस्ते में है।
डिविजन के 123 किलोमीटर सड़क के डामरीकरण की फाइल शासन को भेजी गई है। स्वीकृति मिलते ही इनको ठीक कर दिया जायेगा।–मनोहर सिंह बिष्ट, ईई लोनिवि बड़कोट