दुःखद : पैर फिसलने से गदेरे में बही महिला, शव बरामद

टिहरी घनसाली जाख गांव निवासी मृतक लीला देवी सहेली के साथ कर रही थी गदेरा पार
Naugaon (घनसाली)। जनपद टिहरी घनसाली में अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए गदेरे को पार कर रही महिला पैर फिसलने से उसमें बह गई। जिससे उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस ने रेस्क्यू कर गदेरे से महिला का शव बरामद कर लिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद टिहरी के घनसाली थाना क्षेत्र स्थित जाख नैलचामी में रोजमर्रा के कार्यों के लिए दो महिलाएं जाख निवासी लीला देवी(32) पत्नी रविंद्र लाल और गांव की एक अन्य महिला निकिता पत्नी राजीव के साथ नैलचामी गदेरे को पार कर रही थी। खड्ड पार करते समय पैर फिसलने से लीला देवी बहकर लापता हो गई है। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ टीम के एसआई गब्बर सिंह नेगी ने नेतृत्व में काफी खोजबीन कर दोपहर में उक्त स्थान से करीब 01 किलोमीटर आगे महिला का शव बरामद किया है। महिला को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिलखी भेजा गया है। पीएम के बाद बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया है।