संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को दिए तत्काल समस्या के निस्तारण करने के निर्देश
Naugaon (उत्तरकाशी)। उपजिलाधिकारी बड़कोट ने आज पटवारी चौकी नौगांव के प्रांगण में नगर पंचायत के लोगों की समस्याओं को सुना है। और संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियों को तत्काल समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए।
एसडीएम देवानंद शर्मा ने आज पटवारी चौकी नौगांव के प्रांगण में नगर पंचायत वासियों की समस्या को सुना है। इस मौके पर समाज सेवी अनुज सिंह रावत (अन्ना) ने एसडीएम को अवगत कराया की मानसूनी बरसात के दौरान नगर के कई रास्ते टूटे पड़े हैं, कई लोग पीने के पानी किल्लत से जूझ रहे हैं, नालियां गंदगी से पटी पड़ी हैं, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। नहरें क्षतिग्रस्त हैं, सिंचाई व्यवस्था पूर्ण रूप से ठप है। बरसात के दौरान सौली खड्ड के पास बना नगर पंचायत का शौचालय बह गया था, वहां पर अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई। नगर पंचायत का चलता–फिरता शौचालय ऑफिस के पास धूल फांक रहा है। जिससे लोग नगर क्षेत्र में खुले में शौच जाने को मजबूर हैं। एसडीएम ने संबंधित विभाग के कर्मचारियों को त्वरित समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए हैं। इस मौके पर कानूनगो सुखवीर असवाल, जिला किसान मोर्चा के अध्यक्ष विजय सिंह रावत, राजेश रावत सहित अन्य स्थानीय लोग और कर्मचारी उपस्थित रहे।