सीजेरियन ऑपरेशन करवाने वाले डॉक्टर्स की टिम को किया गया सम्मानित, व्यापार मंडल और सामाजिक संगठनो की नई पहल
बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क पुरोला
Purola uttarkashi (Aug 01/24) पुरोला उप जिला चिकित्सालय में संसाधनों के अभाव में महिला विशेषज्ञ चिकिसक डॉ किरन नेगी ने पहला सफल सीजेरियन ऑपरेशन करवाकर हजारों गर्भवती महिलाओं के लिए एक उम्मीद बन कर सामने आई है । इस सफल ऑपरेशन पर व्यापार मंडल व अन्य सामाजिक संगठनो ने अस्पताल पहुंच कर डॉक्टरों की टिम का मनोबल बढ़ाते हुए पूरे दल का नागरिक अभिनंदन कर प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया ।
उप जिला अस्पताल में सीमित संसाधनों के बिच महिला चिकित्सक डॉक्टर किरन नेगी ने मोरी विकास खंड के देवरा गांव की एक 19 वर्षीय गर्ववती महिला लक्ष्मी पत्नी अशोक का सफ़ल सिजेरियन ऑपरेशन करवा कर एक नजीर पेश की। यह ऑपरेशन उन हज़ारों गर्भवती महिलाओं के लिए भी एक उम्मीद की किरण है जो अपने गरीबी और लाचारी के चलते देहरादून ,उत्तरकाशी और विकासनगर जैसे शहरों में उपचार कराने नहीं जा पा रहे थे।
उप जिला अस्पताल के युवा डॉक्टर्स के जज्बे और लग्न को सम्मान करते हुए आज व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान के नेतृत्व में आज अन्य सामाजिक संगठनों के लोगों ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल के नेतृत्व में ऑपरेशन में शामिल डॉक्टरों और अस्पताल कर्मचारीयों को स्मृति चिन्ह और प्रसस्ती पत्र देकर सम्मानित किया।
सीजेरियन ऑपरेशन करवाने की क्यों आईं नौबत
महिला विशेषज्ञ चिकित्सक डॉक्टर किरन नेगी के मुताबिक गर्भवती महिला के शिशु ने गर्भ के अंदर पॉटी (मल त्याग) कर दीया था।जो शिशु के जीवन के लिए घातक हो सकता था। ऐसे केश में एक– दो घंटे देर करना भी शिशु हानि को न्यौता देने के समान होता है। और ऐसे केश को हायर सेंटर रेफर करना भी घातक सिद्ध होता। इन्हीं समस्यों को ध्यान में रखते हुए हमने सिजेरियन ऑपरेशन करने का फैसला लिया हालांकि अस्पताल में संसाधन सीमित थे।लेकिन ऑपरेशन सफलता पूर्वक रहा और जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ और सुरक्षित हैं।
इन्हें किया गया सम्मानित–
1.प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ मनोज असवाल
2. महीला विशेषज्ञ डॉ किरन नेगी
3. डॉ अंबिका
4. सर्जन डॉ अर्पित
5. स्टॉफ नर्स गीता
6. वॉर्ड बॉय भगत सिंह असवाल
इस अवसर पर व्यापार मंडल अध्यक्ष बृज मोहन सिंह चौहान,महामंत्री अंकित पंवार, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि गोविंद पंवार , प्रवक्ता राज्य आंदोलकारी संगठन राजपाल पंवार,अमीचंद शाह, अमित चौहान, सतीश चौधरी, वीरेंद्र सिंह चौहान,भाजपा नेता ओम प्रकाश नौडियाल, दीपक नौडियाल, प्रधान मठ अरविंद पंवार, फूल चंद ,दिनेश उनियाल ,रघुबीर सिंह पंवार,सहित अन्य लोग मौजूद रहे