लाइसेंस पंजीकृत होने से व्यापारियों को समस्याओं से मिलेगी निजात : तिलक
पुरोला में खाद्य व्यापारियों के लिए निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित
यमुना घाटी के व्यापारियों ने उठाया शिवर का फायदा
पुरोला। जनपद के खाद्य संरक्षा एवं औषधि प्रशासन के द्वारा यमुना घाटी के व्यापारियों के लिए एक दिवसीय निशुल्क पंजीकरण शिविर आयोजित किया गया। जिसमें खाद्य व्यापारियों का पंजीकरण और लाइसेंस का नवीनीकरण करने के लिए प्रेरित किया।
रविवार को नगर पंचायत कार्यालय के समीप यूनिक कंप्यूटर सेंटर में आयोजित शिविर का उद्घाटन खाद्य संरक्षा अधिकारी अश्वनी कुमार, प्रदेश मंत्री उपेंद्र सिंह , जिला अध्यक्ष कबुल सिंह पंवार, प्रदेश सदस्य तिलक चंद रमोला, व्यापार मंडल पुरोला अध्यक्ष वृजमोहन सिंह चौहान ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर मीडिया से रूबरू होते जिलाध्यक्ष कबुल सिंह पंवार ने कहा कि इस शिविर का अधिकांश व्यापारियों ने फायदा उठाया है। प्रदेश सदस्य तिलक चंद रमोला ने कहा कि खाद्य खुदरा व थोक व्यापारी समय से पंजीकरण किया लाइसेंस ले ले। जिससे समस्याओं से निजात मिल सके।
शिविर में ये व्यापारी पहुंचे : बड़कोट, खरादी, कुथनौर, स्यानाचट्टी, रानाचट्टी, हनुमानचट्टी जानकीचट्टी, गंगटाड़ी, राजगढ़ी, गडोली, पुजेली, कुड़ पुल, नौगांव, पुरोला, डामटा, बर्नीगाड़, गुदियाट गांव, मोरी, नेटवाड़, सांकरी आदि।
ये लोग रहे उपस्थित : जिला महामंत्री, सुरेंद्र रावत, हरदेव सिंह राणा, लाईवर कलूड़ा, व्यापार मंडल पुरोला के महामंत्री अंकित पंवार, भोपाल सिंह गुसाईं, अमित चौहान, सतिश चौधरी, धनवीर रावत, विजय रावत, गोपाल चौहान, ममराज, त्रेपन नेगी टीटू शर्मा , वीरेंद्र चौहान, संदीप रावत, दीपक नौटियाल,अनोज नौटियाल,जयेंद्र पंवार, अजब रावत आदि थे ।