छात्र-छात्राओं ने रंगारंग प्रस्तुतियों से मोहा लोगों का मन
स्वयंसेवियों ने गांव में साफ-सफाई कर दिया स्वछता का संदेश
लोगों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, स्वच्छता, भूर्ण हत्या, दहेज प्रथा के प्रति किया जागरूक
पुरोला। राजकीय इंटर कॉलेज गुंदियाट गांव के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजन (एनएसएस) इकाई के तहत प्राइमरी स्कूल महर गांव में सात दिवसीय शिविर के 5वें दिन का आगाज रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। छात्र- छात्राओं ने रासों, तांदी नृत्य कर कायर्क्रम में उपस्थित सभी का खूब मनोरंजन किया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने आसपास के पनघट की साफ-सफाई की।
रविवार को स्वंयसेवी छात्र-छात्राओं की ओर से बेटी बचाओ- बेटी पढ़ाओ, नशामुक्ति, स्वच्छता, भूर्ण हत्या, दहेज प्रथा के प्रति स्थानीय लोगों को जागरूक किया गया। महर गांव स्कूल के प्रधानाचार्य पृथ्वी सिंह ने स्वयंसेवियों को अनुशासित रहकर एनएसएस के आदर्शों को आत्मसात करने एवं शिविर के अनुभवों को समाज में पहुंचाने को कहा। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी शूरवीर सिंह राणा, प्रधानाचार्य जयवीर रावत,रोजी सिंह सोंदाण , खिमानन्द बिजल्वाण, जगमोहन पोखरियाल, दीपक नेगी, मनवीर सिंह रावत, नितिन रावत, कवींद्र चौहान, सुरेंद्र शाह, ग्राम प्रधान धीरेन्द्र रावत, रोहित, महावीर रवांल्टा सहित ग्रामीण मौजूद थे।