उत्तरकाशी : मतगणना कर्मियों का प्रशिक्षिण कार्यक्रम शुरू
10 मार्च को जिले की तीनों विधानसभा की होनी है गणना

पुरोला। राज्य में 10 मार्च को विधानसभा के मतगणना की तैयारियों को लेकर मतगणना कार्मिकों का प्रथम चरण का प्रशिक्षण कार्यक्रम जिला ऑडोटोरियम में निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। जिसमें प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनरों ने मतगणना कार्मिकों को डाक मतपत्रों एवं ईवीएम से मतगणना तथा गणना के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
शनिवार को जिला सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अपने सम्बोधन के दौरान डीएम मयूर दीक्षित ने कार्मिकों को मतगणना के दौरान सतर्कता बरतने और मतगणना केंद्र में तय समय पर पहुंचें के निर्देश दिए। साथ ही केंद्र के अंदर किसी प्रकार की आनावश्यक वस्तुएं न लाने को कहा। कहा मतगणना के दौरान कोई भी समस्या या दुविधा उत्पन्न होने पर सम्बन्धित रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल सूचना दें।
ये रहे उपस्थित
ऑफिसर सोहन सिंह सैनी, मीनाक्षी पटवाल व चतर सिंह चौहान, मुख्य पशुचिकित्साधिकारी डॉ भरत दत्त ढौंडियाल, सहायक निर्वाचन अधिकारी अरुणेश पैन्यूली आदि थे।