featuredUncategorizedअपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

जीआईसी गडोली के प्रधानाचार्य का वेतन रोकने के आदेश,धूप में मोबाइल चलाते मिले कई शिक्षक

बीबीसी न्यूज़,नेटवर्क नौगांव

Raj Gadi/Gadoli (Dec.20/2023) नौगांव  ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने आज गडोली छेत्र के करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जीआईसी गडोली के प्रभारी प्रधानाचार्य स्कूल से गायब पाए गए साथ ही अधिकांश अध्यापक अनुपस्थित पाए गए, कुछ शिक्षक अपनी कक्षाओं को  छोड़कर धूप में बाहर मोबाइल पर व्यस्त मिले। वहीं अधिकांश विद्यालयों में एमडीएम की गुणवत्ता भी सही नही पाई गई। बीईओ ने अनुपस्थित अध्यापकों का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए सीईओ को अनुशासनात्मक कार्यवाही के लिए पत्र लिखा।

जीआईसी गडोली में छात्रों की समस्याओं से रूबरू होते बीईओ अजित भंडारी

खंड शिक्षाधिकारी अजीत भंडारी ने आज नौगांव विकासखंड के गडोली छेत्र में करीब आधा दर्जन विद्यालयों का निरीक्षण किया, इस दौरान राजकीय प्राथमिक विद्यालय गडोली, राजकीय प्राथमिक विद्यालय कांडा, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कुड़, राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोना,और राजकीय प्राथमिक विद्यालय कुड़ का निरीक्षण किया। वहीं निरीक्षण के दौरान राजकीय इंटर कॉलेज गडोली में प्रभारी प्रधानाचार्य विश्व रंजन सैनी बिना छुट्टी लिए ही स्कूल से गायब मिले साथ ही,शिक्षकों की उपस्थिति और विद्यालय प्रबंधन से संबंधित कई प्रकार की अव्यवस्थाएं स्कूल में देखने को मिली, विद्यालय में प्रभारी प्रधानाचार्य सहित करीब 50% शिक्षकों को अवकाश दिया गया था, इस पर खंड शिक्षा अधिकारी अजित भंडारी ने रोष व्यक्त किया BBC ख़बर से बात करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी ने बताया कि गणित ,विज्ञान और अंग्रेजी जैसे मुख्य विषयों के अध्यापकों को अनावश्यक रूप से अवकाश दिया गया, साथ ही विद्यालय में एमडीएम की गुणवत्ता भी सही नही पाई गई, जिसके सापेक्ष कड़े निर्देश दिए गए।

प्रधानाचार्य विश्व रंजन सैनी स्वयं बिना अनुमति के अवकाश पर चल रहे हैं । जिसके सापेक्ष उनका दिसंबर माह का वेतन रोकने के आदेश दिया गया है।

एमडीएम की व्यवस्था जांचते खंड शिक्षा अधिकारी अजीत भंडारी

विद्यालय में खंड शिक्षा अधिकारी के पहुंचने के दौरान शिक्षक बाहर कक्षाओं को छोड़कर धूप में मोबाइल पर व्यस्त पाए गए। जिस पर खंड शिक्षा अधिकारी बिफर पड़े और इसका कारण पूछा, तो सभी इधर–उधर झांकने लगे। अधिकांश शिक्षकों का पाठ्यक्रम पूरा नही था, विद्यालय में बायोमेट्रिक उपस्थिति भी नहीं लगाई जा रही है जबकि जिलाधिकारी का इस संबंध में कड़े निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके है।

उक्त शिक्षक कक्षाओं को छोड़कर धूप में मोबाइल पर व्यस्त मिले

उपेंद्र चौहान, प्रदीप टम्टा, मदन लाल नौटियाल

यह शिक्षक रहे अनुपस्थित–

* विश्वरंजन सैनी

 * आनंद कुमार बिजलवान

  *संजय सिंह चौहान

* संदीप सिंह चौहान

*आशाराम कुमार

*मणिराज असवाल

*विजय लक्ष्मी बिजलवान

*गोपाल सिंह राणा

*रामप्रकाश बहुगुणा

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!