यूक्रेन-रूस वॉर : भय के साये में गुजर रही भारतीय छात्रों की रातें
रोमानिया से 219 भारतीयों को लेकर मुंबई के लिए रवाना हुई फ्लाइट
यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों और छात्रों को निकालने का काम जारी है। इस बीच यूक्रेन से सुरक्षित निकाले गए 219 भारतीयों के साथ पहली उड़ान रोमानिया से मुंबई के लिए रवाना हो गई है। भारत सरकार अपने नागरिकों को निकालने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही है।
– एस जयशंकर, विदेश मंत्री भारत सरकार
पुरोला। यूक्रेन पर रूसी हमले का आज तीसरा दिन है। शनिवार रात से ही रूसी सेना ने राजधानी कीव को घेर रखा है। जिससे वहां फंसे मेडिकल की पढ़ाई करने गए भारतीय छात्र-छात्राओं की रात भय के साए में गुजर रही है। बीबीसी खबर के संवाददाता से बातचीत करते यूक्रेन में मेडिकल की पढ़ाई केब लिये भेजने वाली ब्राइट लाइफ फ्यूचर नाम की एजेंसी के सदस्य अनिल दयाल ने बताया की इस समय यहां ट्रांसपोर्टेशन की काफी दिक्कतें हो रखी हैं। जिससे छात्रों को रोमानिया बॉडर तक पहुँचाने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही यहां खाने-पीने के जरूरी वस्तुओं की सफलाई नहीं हो पा रही है। जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय दूतावास ने यूक्रेन ने फंसे भारतीयों के लिए जारी की एडवायजरी यूक्रेन स्थित भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी कर कहा कि ‘बॉर्डर के कई चेक प्वाइंट पर हालात बेहद संवेदनशील है। हम लोग पड़ोसी देशों के दूतावास के संपर्क में हैं और यहां फंसे भारतीय नागरिकों को निकालने का काम किया जा रहा है। जो लोग बिना बताए बॉर्डर पर पहुंच रहे हैं उन्हें हमें मदद करने में दिक्कतें आ रही है। इसलिए वहां जाने से पहले हमें जरूर अवगत कराएं।