यूक्रेन-रूस वॉर : मेडिकल छात्रों के स्वदेश लौटने का सिलसिला जारी
उत्तरकाशी निवासी रोहित और आशीष सोमवार तक पहुंच सकते हैं अपने घर
भारत और विदेशी छात्रों में वतन लौटने की देखी जा रही खुशी
पुरोला। भारत सरकार और यूक्रेन स्तिथ भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अथक प्रयासों से वहां फंसे भारतीय मेडिकल छात्रों का स्वदेश लौटने का सिलसिला लगातार बढ़ता चला जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को भारत के उत्तराखण्ड, उत्तरप्रदेश, पंजाब, हरियाणा,गुजरात, मध्यप्रदेश और नाइजीरिया के बच्चे भी शामिल हैं। जो कुछ ही घण्टों में रोमानिया स्तिथ भारतीय दूतावास में पहुँच जाएंगे। वहां से भारत के लिए रविवार सुबह उड़ान भरेंगे।
BBC खबर के संवाददाता से यूक्रेन के टनोपिल शहर से लौट रहे उत्तरकाशी के छात्रों के बातचीत के कुछ अंश : नौगांव विकासखण्ड के सपेटा निवासी रोहित राणा और नगरपालिका उत्तरकाशी के आशीष नौटियाल ने बताया कि हम लोग भारतीय दूतावास की मदद से रोमानिया के लिए निकल चुके हैं। कुछ ही घण्टों बाद रोमानिया स्थित भारतीय दूतावास में पहुंच जाएंगे। जहां से दूतावास के लोग हमें एयर इंडिया के विमान से दिल्ली-मुंबई के लिए भेजेंगे।