राजनीति
उत्तराखंड : राज्यपाल (लेज) गुरमीत सिंह कल से उत्तरकाशी दौरे पर
अधिकारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

नौगांव। उत्तराखण्ड के राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह कल सोमवार से दो दिवसीय उत्तरकाशी दौरे पर रहेंगे। रविवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह सोमवार को जनपद स्तिथ आईटीबीपी के मातली हैलीपैड पहुंचेगें। वहां से कार में सवार होकर उत्तरकाशी स्थित आईटीबीपी गेस्ट हाऊस पहुंचेंगे। जहां डीएम और अधिकारियों के साथ बैठक करेगें। इसके बाद विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद 5 बजे मीडिया को संबोधित करेंगे। रात्रि विश्राम मातली स्थित आईटीबीपी गेस्ट हाउस में करेगें। मंगलवार को काशी विश्वनाथ मन्दिर पहुंचकर दर्शन करने के बाद मातली हैलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेगें।