उत्तरकाशी : निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में 518 मरीजों ने कराया इलाज
कनिष्क अस्पताल देहरादून के द्वारा आयोजित किया गया था शिविर

पुरोला। कनिष्क सर्जिकल एंड सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल देहरादून द्वारा नगर पंचायत में आयोजित निःशुल्क चिकित्सा परामर्श शिविर में क्षेत्र के 518 मरीजों ने अपना इलाज कराया। इस अवसर पर रोगियों को निःशुल्क दवा भी वितरित की गई।
सरनोबीओसिस ड्रग्स एंड हेल्थ केअर के निदेशक दिनेश रावत एवं तिलक मेडिकोज के सौजन्य से नगर पंचायत पुरोला के मोरी रोड़ में नगर पंचायत के नव निर्मित काम्प्लेक्स में आयोजित शिविर का उद्धघाटन नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने किया। जिसके बाद शिविर में स्त्री एवं प्रसूति रोग,पेट रोग,छाती रोग,न्यूरो रोग,फिजियोथेरेपी,जनरल सर्जरी, किडनी रोग,हड्डी रोग,न्यूरोलॉजी, ह्रदय रोग,कैंसर कीमोथेरेपी,जनरल मेडिसिन विशेषज्ञ चिकित्सको ने यहां ग्रामीणों का चेकअप किया। साथ ही निःशुल्क दवा भी दी गयी है। इस मौके पर डॉ मुकेश गुप्ता, डॉ ऋतु गुप्ता, डॉ संदीप राज बहादुर, डॉ मोहित, डॉ दीपेन पटेल, दिनेश रावत आदि मौजूद थे।