उत्तरकाशी : कोटला गांव में मकान में भीषण आग, पूरा सामान जलकर राख
पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद पाया आग पर काबू

नौगांव। तहसील बड़कोट के बनाल पट्टी के कोटला गांव के एक मकान में आग लगने से मकान में रखा सामान जलकर खाक हो गया। मकान में रह रहे लोगों ने बाहर निकल किसी तरह अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ,बड़कोट पुलिस, एसडीआरएफ, दमकल कर्मियों द्वारा दो घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को बुझाने में कामयाब हुए। आगजनी में किसी प्रकार के जनहानि की सूचना नहीं है।

इस्पेक्टर बड़कोट के अनुसार सोमवार सुबह 3 बजे सूचना प्राप्त हुई कि बनाल पट्टी के कोटला गांव निवासी साईबू लाल पुत्र हरा लाल, सन्तलाल पुत्र फटणू , दर्शन लाल पुत्र हन्सेरु के सामूहिक आवासीय मकान में रविवार रात से ही भीषण आग लगी है। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस, एसडीआरएफ और फायर बिग्रेड की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया है। लेकिन, घर में रखा खाद्यान्न, कपड़े, नगदी, गहने सहित सारा सामान जलकर खाक हो गया।
प्रथम दृष्टतया आग लगने का कारण बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट होना बताया जा रहा है। आगजनी से पड़ोस के मकान को भी आंशिक क्षति पहुंची है। – गजेंद्र बहुगुणा, इस्पेक्टर बड़कोट