पुरोला। मोरी ब्लॉक स्तिथ चाइंसिल बुग्याल में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 60-70 बकरियों की मौत हो गई है। सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन मौके के लिए रवाना हो गया है। पीड़ित लोगों ने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है।
प्रधान ग्राम पंचायत भीतरी ने जानकारी देते बताया कि गत देर रात्रि चाइंसिल बुग्याल में आकाशीय बिजली गिरने से ग्रामीणों की करीब 60-70 बकरियों की मौत हो गई है। लगातार हो रही बारिश के चलते स्थिति का सही पता नहीं लग पा रहा है। बताया कि बकरी पालन से ही कई परिवारों की आजीविका चलती है, उन्होंने प्रशासन से मौके का जायजा लेकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
ग्रामीणों की सूचना मिलने के बाद राजस्व निरीक्षक और होमगार्ड को मौके पर भेजा गया है। नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट बनाकर जिलाधिकारी को भेज दी जाएगी। –शालिनी नेगी एसडीएम, बड़कोट/पुरोला