सावन का पहला सोमवार (आज)
नौगांव (उत्तरकाशी)। सावन के पहले सोमवार के मौके पर आज धरासू पुलिस ने गंगोत्री से अपने गंतव्य को जाने वाले पैदल कांवड़ियों को जलपान कराया है। उत्तरकाशी पुलिस की इस पहल को कांवड़ियों और स्थानीय लोगों द्वारा खूब सराहना मिल रही है।
सावन के पहले सोमवार (आज) थानाध्यक्ष धरासू इस्पेक्टर दिनेश कुमार द्वारा गंगोत्री से जल लेकर अपने गंतव्य को जाने वाले पैदल कांवडियों और थाने के नगुन बैरियर, चिन्यालीसौड बाजार, बड़ेथी बाजार एवं धरासू बैंड पर कांवड़ ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को जलपान स्वरूप जल एवं फ्रूटी वितरित की गई। धरासू पुलिस की इस पहल को कांवड़ियों और स्थानीय लोगों द्वारा खूब सहारा जा रहा है।
थानाध्यक्ष दिनेश कुमार ने थाना दिवस के मौके पर स्थानीय जनता के द्वारा मिली प्रेशर हॉर्न पर प्रतिबंध लगाने की शिकायत को लेकर सभी ट्रक,बस एवं टैक्सी चालकों को इस संबंध में अवगत कराया गया है। और कस्बों के प्रवेश द्वार पर पंपलेट बनाकर चस्पा किए गए हैं। उन्होंने नियमों का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।