उत्तराखंड
उत्तरकाशी : मथोली में घसियारी महोत्सव का आयोजन
कार्यक्रम में गांव की 50 से अधिक महिलाओं ने की शिरकत
नौगांव। राज्य के गांवों को आर्थिक रूप से मजबूत करने को युवक फ्रंट में आकर काम कर रहे है। जिसके लिए मथोली में घसियारी महोत्सव आयोजित किया गया। कार्यक्रम में गांव की 50 से अधिक महिलाओं ने शिरकत की। जिसमें 5 टीमें बनाई गई। विजेता टीम को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। महोत्सव का आयोजन बकरी छाप और मथोली के प्रदीप पंवार ने किया। संचालन पुलम सिंह पंवार ने किया।
पर्यटन की हैं अपार संभावनाएं
- प्रदीप पंवार ने पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी पुरानी छानी को होम स्टे में तब्दील किया है। जिससे अच्छा खासा मुनाफा भी कमा रहे हैं। मथोली गांव उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ ब्लॉक में स्थित है। इस गॉंव में छानियां, जंगल, गाड़ गदेरे, झरने भी मौजूद है। गाँवों में लहलहाते खेत, गांव की लोक संस्कृति, खान पान,पशुपालन और ईको सिस्टम एक अलग पहचान है। प्रदीप पंवार बतातें हैं कि मैंने वर्षों पुरानी अपनी खंडहर हो चुकी छानी को होम स्टे में बदल दिया। हर माह ठीकठाक मुनाफा कमा लेता हूँ। कहा मेरा उदेश्य इस गांव को महिला गांव के तौर पर विकसित करना है।
ट्रेडीशनल फार्मिंग के लिए है महसूर है : मथोली गांव गंगोत्री नेशनल हाईवे पर चिन्यालीसौड़ बाजार से मात्र 10 किमी पर स्थित है। यहां पर अभी भी ट्रेडीशनल फार्मिंग होती है जैसे मंडुवा, झंगोरा, चौलाई, गहत और लाल चावल आदि की अच्छी पैदावार होती है। इस लाइन में मथोली के अलावा 30-40 और गांव है जो इन फसलों को निकालते हैं।
- कार्यक्रम में ये रहे मौजूद : अनारू देवी, बिंदु देवी, रामशिला, सुचिता सहित कई महिलाएं बच्चे, युवा आयोजक देवाशीष द्विवेदी, पर्वतारोही सविता कंसवाल, निधि तुली ,अमृत वीर सिंह सहित आसपास के ग्रामीण मौजूद रहे।