उत्तरकाशी : राज्यपाल ने किए बाबा काशी विश्वनाथ के दर्शन, देश की सुख-समृद्धि के लिए बाबा से की कामना
राजकीय पुस्तकालय का किया निरीक्षण, भेंट स्वरूप की 500 पुस्तकें देने की घोषणा
पुरोला। उत्तरकाशी के दो दिवसीय भम्रण के आखरी दिन राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने बाबा काशी विश्वनाथ शक्ति मन्दिर में पूजा-अर्चना कर बाबा से देश-प्रदेश की सुख-समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने जिले के राजकीय पुस्तकालय का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के पुस्तकालय स्थापना के प्रयासों की सराहना करते पुस्तकालय में मौजूद पाठकों से भी वार्ता की। पाठकों ने राज्यपाल को बताया कि हम प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारियों के लिए हर रोज पुस्तकालय पहुंचते हैं। राज्यपाल ने पुस्तकालय ने 500 पुस्तकें पुस्तकालय को भेंट स्वरूप देने की घोषणा की।
ये रहे मौजूद : पुलिस कप्तान प्रदीय कुमार राय, सीएमओ डॉ केएस चौहान, एसडीएम मीनाक्षी पटवाल,चतर सिंह चौहान, मुख्य शिक्षाधिकारी नरेश शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।