उत्तरकाशी : पुलिस कप्तान ने ली मासिक अपराध गोष्ठी
जिला नशामुक्त अभियान में तेजी लाने के दिये निर्देश
एसपी प्रदीप कुमार राय ने चारधाम यात्रा के सकुशल संचालन व अपराध पर लगाम लगाने के दिए निर्देश
पुरोला। पुलिस कप्तान प्रदीप कुमार राय ने आगामी चारधाम यात्रा को देखते पुलिस लाइन ज्ञानसू में पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी व सैनिक सम्मेलन लिया गया। जिसमें यात्रा सकुशल एवं सुरक्षित तरीके से सम्पन्न करवाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। प्रत्येक थाना क्षेत्र मे फ्लैक्सी/साईन बोर्ड लगवाने, थाना-चौकियों, 112 के वाहनों-हाईवे पैट्रोल का समय-समय पर चैक करने व आपदा उपकरणों को 24 घण्टे तैयार रखने को कहा।
उन्होंने यात्रा मार्ग मे पडने वाले थानाध्यक्षों को होटल व्यवसायियों, स्थानीय मजदूरों,डडी-कंडी, घोडा-खच्चर वालों आदि के साथ गोष्ठी करने के निर्देश दिये। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा नशा कारोबारियों की धर-पकड़ करने के लिए पुलिस,एडाटीएफ,एसओजी को लगातार एक्टिव रहने के निर्देश दिए। नशा-ड्रग्स, साईबर, यातायात, महिला अपराध, बैंक/एटीएम फ्राड आदि के सम्बन्ध मे आमजन को जागरुक करने हेतु स्कूल-कॉलेजो तथा अन्य प्रतिशिष्ठ स्थानों पर जनजागरुकता कार्यक्रम चलाने व सोशल मीडिया के माध्यम से भी लोगों तो जागरुक करने के निर्देश दिये। थाने पर महिला हेल्पडेक्स को एक्टिवेट करने, धोखाधडी, साईबर के मामलों मे त्वरित कार्यवाई करने के निर्देश दिये।
ये रहे मौजूद : एसपीओ उत्तरकाशी हरीश चन्द्र जोशी, सीओ ऑपरेशन प्रशान्त कुमार, समस्त कोतवाली/थाना/शाखा प्रभारी व अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।