एसटीएफ और वन विभाग की संयुक्त टीम ने की कारवाई
देहरादून। एसटीएफ उत्तराखंड और तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम ने जनपद हरिद्वार लक्सर के जंगल से आज 04 वन्यजीव तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से मारे गए बाघों की दो खालें बरामद की है।
जानकारी के अनुसार उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) टीम को लगातार सूचना मिल रही थी कि वन्यजीव तस्कर उत्तराखंड के आसपास सक्रिय हैं। जिनपर एसटीएफ और तराई केंद्रीय वन विभाग की टीम लगातार नजरें गड़ाए बैठी थी। टीम ने आज हरिद्वार लक्सर के जंगल से वन्यजीवों को मारने के लिए घात लगाकर बैठे चार तस्करों को धर–दबोचा है। गया है। तलाशी लेने पर उनके पास से मारे गए दो बाघों की खाल बरामद की गई है। आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया गतिमान है।