BBC ख़बर, न्यूज नेटवर्क
देहरादून/ देहरादून पहुंचा पुरोला निवासी वाहन चालक रहस्यमय तरीके से दो दिनों से गायब है।युवक यूपीसीएल बड़कोट में वाहन चालाक के पद पर कार्य कर रहा था, शुक्रवार दोपहर अपने अधिकारी को छोड़ने देहरादून आईएसबीटी आया था तब से वह गायब बताया जा रहा है।
पुरोला विकास खंड के स्वील गांव निवासी प्रवीन कुमार (उम्र 35वर्षीय)पुत्र जुधवीर ,18 अगस्त से आईएसबीटी देहरादून से रहस्यमय तरीके से गायब हो गया, बताया जा रहा है की वह उक्त दिन यूपीसीएल के अधिशासी अभियंता बड़कोट, संजय कुमार को छोड़ने आईएसबीटी देहरादून आया था। जिसके बाद प्रवीन कुमार ने अपना वाहन आईएसबीटी फ्लाईओवर के नीचे खड़ा कर, वाहन में रखी डायरी में अपनी पत्नी के नाम एक संदेश लिख, गाड़ी की चाबी भी वाहन में छोड़ कर फोन ऑफ कर रहस्यमय तरीके से कहीं गायब हो गया। जिसकी गुमशुदगी की प्राथमिकी लोकेश कुमार (प्रवीन का साला) ने आईएसबीटी चौकी में दर्ज कराई है। घटना के बाद से परिजन खासे परेशान हो रखे हैं।