यूथशिक्षा

भर्तियों में घोटालों से गरमाई यमुनाघाटी, बड़कोट में बेरोजगारों ने आक्रोश रैली निकालकर मुख्यमंत्री से की सीबीआई जांच की मांग, देखें वीडियो

प्रदर्शन

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा  2021 में कराई गई जेई की भर्ती में धांधली की आशंका : सूत्र

कल ही आया है कनिष्ठ अभियंता भर्ती का परिणाम

Naugaon। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (uksssc) पेपर लीक और विधानसभा में हुई बैकडोर भर्तियों को लेकर यमुनाघाटी के युवाओं में भारी आक्रोश है। युवाओं ने आज बस स्टैंड से तहसील मुख्यालय बड़कोट तक जन आक्रोश रैली निकाली है। बेरोजगार युवाओं और एबीवीपी संगठन ने एसडीएम के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उन्होंने ज्ञापन में सरकार से भर्तियों में हुई घोटालों की जांच सीबीआई से कराने और धांधली वाली भर्तियों को निरस्त करने की मांग की है। मांगों पर अमल न किए जाने पर उग्र आंदोलन को चेताया है।

यमुनाघाटी के बेरोजगारों ने आज नगरपालिका बड़कोट के मुख्य चौराह पर इकठ्ठा होकर भर्तियों में धांधली को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उसके बाद तहसील बड़कोट के प्रांगण तक आक्रोश रैली निकाली है। उन्होंने उपजिलाधिकारी बड़कोट देवानंद शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन में राज्य में 2002 से अबतक हुई भर्तियों की जांच सीबीआई से कराने, uksssc के धांधली वाले पेपरों को रद्द करने, परिक्षाओं में नकल/धांधलियां रोकने के लिए सख्त कानून बनाने और विवादित भर्ती प्रक्रियाओं में लिप्त मंत्रियों, अधिकारियों को तत्काल हटाने की मांग की है। बेरोजगारों ने पीएम मोदी से आग्रह किया है कि युवाओं के भविष्य को बचायें और उत्तराखंड के साथ जो वादा था उसे पूरा करने की उम्मीद जताई है। ज्ञापन देने वालों में महावीर पंवार, अनुज रावत (अन्ना) अमित असवाल, कपिल राणा, हरीश रावत, संजय राणा, सुशील राणा, रमेश नौटियाल, सोहन पाल असवाल, देव असवाल, सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

वहीं सूत्रों से पता चला है कि उत्तराखंड लोक सेवा आयोग द्वारा 2021 में कराई गई कनिष्ठ अभियंता की भर्ती में भी खूब धांधली हुई है। जिसका परिणाम कल ही आया है। बेरोजगारों ने इस भर्ती को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button