Uttarkashi,उत्तरकाशी के दौरे पर आए राज्य के स्वास्थ्य सचिव व जिले के प्रभारी सचिव डॉ.आर राजेश कुमार ने जिला अस्पताल सहित चिन्यालीसौड अस्पताल का मुआयना करते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं को और सुदृढ बनाने की बात कही इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया।
जनपद के प्रभारी सचिव व उत्तराखण्ड स्वास्थ्य सचिव डॉ.आर राजेश कुमार के जनपद के प्रवेश द्वार चिन्यालीसौड पहुंचते ही जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजलवान ने उनका स्वागत करते हुए,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ,चिन्यालीसौड पहुंचे जहां उन्होंने अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने स्वास्थ्य सचिव के सामने जनपद के तमाम अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने की बात रखी, साथ ही कहा कि चिन्यालीसौड के अंतर्गत 2 अतिरिक्त एएनएम सेंटर और संचलित किए जाए जिससे आम जन को इसका लाभ प्राप्त होगा।
जनपद उत्तरकाशी में भारी वर्षा के कारण आने वाली प्राकृतिक आपदाओं एवं उनसे होने वाले नुकसान का जायजा लेने पहुंचे प्रभारी सचिव डॉ.आर राजेश कुमार स्वास्थ्य सचिव उत्तराखंड को जिले में भारी बारिश के कारण बंद पड़े मोरी विकासखंड के सड़कों से लोगों को हो रही परेशानियों से भी जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने अवगत करवाया जनपद की तमाम समस्याओं के समाधान हेतु प्रभारी सचिव ने जिला पंचायत अध्यक्ष को विश्वास दिलाया।