Purola (उत्तरकाशी) भाजपा के नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों पुरोला, नौगाव, मोरी, सांकरी मंडल का आज अपने-अपने क्षेत्रों के भाजपा कार्यकर्ताओं ने बड़े धूमधाम से ढोल नगाड़ों के साथ स्वागत किया।
भाजपा के जिला अध्यक्ष सतेंद्र राणा के नेतृत्व में भाजपा के नवनियुक्त नौगाव मंडल के अध्यक्ष संदीप असवाल, पुरोला मंडल के अध्यक्ष जगमोहन पंवार, मोरी मंडल के इस्वान पंवार, सांकरी मंडल अध्यक्ष दर्शन रावत का अपने अपने ग्रह क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम के साथ स्वागत किया नवनियुक्त मंडल अध्यक्षों ने कहां की वह पार्टी की रीति नीति पर कार्य करेंगे और भाजपा के प्रत्येक सिपाही को साथ लेते हुए सरकार की विकास परक योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य करेंगे।
इस अवसर पर यूवा नेता लोकेश उनियाल,राजपाल पंवार, नवीन गैरोला, दशरथ पंवार, चरण शाह, पीएल हिमानी, दिनेश उनियाल, अमीचंद, बलदेव चौहान, सूरज रावत, गुलाब सिंह रावत, अमिता परमार आदि कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।