उत्तराखंड

भाजपा कार्यकर्ता समाज में सेवा को हर वक्त तैयार रहें: कौशिक

उत्तरकाशी में आयोजित तीन दिवसीय जिला प्रशिक्षण वर्ग का समापन

नौगांव। भाजपा उत्तरकाशी जिला प्रशिक्षण वर्ग के अंतिम दिन तीन सत्र हुए। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने कहा कि पिछले आठ वर्षों में पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत की छवि बदली है। विदेशों में लोग भारत के मान-प्रतीकों का प्रयोग कर अपना व्यापार बढ़ा रहे हैं। उन्होंने भाजपा के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि सत्ता भाजपा के कार्यों के कारण मिली है, हमें समाज में हर वक्त सेवा के लिए तैयार रहना है और विघटन कारी ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भी मुस्तैद रहना है।

इससे पहले रविवार को पहले सत्र की शुरुआत पूर्व दायित्वधारी रविन्द्र कटारिया ने दीये जलाकर की। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि गरीबों तक सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाए। उन्होंने कहा कि देहरादून स्थित गुनियाल गांव में सैन्य धाम बनने वाला है। सुरकंडा मंदिर के लिए रोपवे बनकर तैयार हो चुका है। जौलीग्रांट एयरपोर्ट का विस्तारीकरण हो रहा है। देहरादून से दिल्ली एलिवेटेड रोड जल्द बनकर तैयार होगी।होम स्टे योजना का लाभ सुदूर क्षेत्रों में हो रहा है।साथ ही केंद्र द्वारा संचालित योजनाओं को प्रदेश ने ईमानदारी के साथ समय पर पूरा किया है।

दूसरे सत्र को उत्तरकाशी जिले के पूर्व प्रभारी तथा प्रदेश प्रवक्ता विनोद सुयाल ने संबोधित किया। केंद्र सरकार के अंत्योदय प्रयास विषय पर बोलते हुए उन्होंने गरीब कल्याण के लिए चलाई जा रही सौभाग्य योजना, उज्जवला योजना, मुद्रा योजना, हर घर जल योजना, बीमा योजना, डीबीटी योजना सहित अनेक योजनाएं का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने जो कहा वो किया। अंतिम सत्र को प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने वैश्विक परिदृश्य में भारत की बढ़ती भूमिका विषय पर संबोधित किया। उन्होंने कहा आजादी के बाद भारत आज पहली बार विश्व में अहम भूमिका निभा रहा है। विश्व हर समस्या में भारत की और आशा भरी निगाहों से देख रहा है। अमेरिका की अर्थव्यवस्था में सबसे बड़ा योगदान भारत का है। आतंकवाद पर दुनिया का नजरिया बदला है। अब गुड टेररिज्म और बेड टेररिज्म का अंतर समाप्त हुआ है।आतंकवाद आतंकवाद होता है, दुनिया को समझा दिया है। गलवान युद्ध ने दुनिया को भारत की ताकत का परिचय दिया। कश्मीर से धारा 370 समाप्त कर हमने सिद्ध कर दिया कि आज का भारत अपने निर्णय लेने में सक्षम है। एयर फोर्स के पायलट अभिनंदन की वापसी भारत की ताकत को दिखाता है। अंतिम सत्र की अध्यक्षता गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने की। जिला अध्यक्ष रमेश चौहान ने अपने समापन भाषण में सभी आगंतुकों का आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया।

ये रहे उपस्थित : पुरोला विधायक दुर्गेश्वर लाल, सूरतराम नौटियाल, रामसुंदर नौटियाल, सुधा गुप्ता, हरीश डंगवाल, जगत सिंह चौहान, रमेश चौहान ,सतेंद्र राणा, स्वराज विद्वान, विजय सिंह रावत, कृष्णा राणा, विक्रम रावत मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!