डुंडा ब्लॉक के धौंतरी-रावलधार मोटर मार्ग पर भेंत पास हुआ हादसा
उत्तरकाशी। धौंतरी-रावलधार मोटर मार्ग पर आज स्कूटी गहरी खाई में जा समाई है। जिसमें स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ ने शवों को खाई से बाहर निकालकर 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
जानकारी के अनुसार डुंडा ब्लॉक के धौंतरी-रावलधार मोटर मार्ग पर भेंत के पास कीचड़ से सनी रोड पर स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। दुर्घटना में तीनों स्कूटी सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची धौंतरी पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने तीनों शवों को खाई से निकाल कर 108 की मदद से पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया है। तीनों युवक टिहरी जिले के बताए जा रहे हैं। परिजनों को सूचना दे दी गई है।
मृतकों के नाम
- सोहन लाल पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम जनपद टिहरी।
- मोहनलाल पुत्र फगडस दास निवासी मुखेम जनपद टिहरी।
- हर्षलाल पुत्र शांतिलाल निवासी पोखरियल गांव उत्तरकाशी।