अपराधउत्तराखंडखेलदेश-विदेशपर्यटनपुलिसयूथराजनीतिशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

राज्य के 3940 नए आंगनबाड़ी केंद्रों के भवन निर्माण के लिए बजट आवंटित 

12 लाख रुपए की लागत से बनेगा एक आंगनवाड़ी केन्द्र 

बीबीसी ख़बर, न्यूज नेटवर्क

देहरादून/ केंद्र सरकार ने प्रदेश में 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए बजट आवंटित कर दिया है प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्र 12 लाख रूपए की लागत से निर्मित होगा, जिसमें आठ लाख रूपए मनरेगा के तहत् खर्च किया जायेगा। साथ ही, हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिले के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाने का निर्णय भी लिया गया।

अपर सचिव और निदेशक महिला एवं बाल कल्याण प्रशांत आर्य ने बताया कि प्रदेश में चल रहे करीब 20 हजार आंगनबाड़ी केंद्रों में से अभी तक सात हजार ही अपने सरकारी भवनों पर चल रहे हैं। शेष किसी ना किसी तरह किराये वाले भवनों में संचालित हो रहे हैं। जिसको देखते हुए केंद्र सरकार सभी केंद्रों में आंगनबाड़ी भवन बनाने जा रही है। इसी क्रम में चालू वित्त वर्ष के दौरान 3940 नए आंगनबाड़ी भवनों के लिए प्रति भवन 12 लाख रुपये का बजट जारी किया गया है। इसमें आठ लाख रुपये मनरेगा से खर्च होंगे। साथ ही, हरिद्वार, यूएसनगर के 350 आंगनबाड़ी केंद्रों को मॉडल केंद्र बनाया जाएगा। यहां पौष्टिक आहार के साथ ही स्वच्छ पेयजल, पढ़ाई और खेलकूद की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!