नौगांव। एनएच-94 धरासू-यमुनोत्री मार्ग कल्याणी के पास गत एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा समाई। जिसमें कार सवार की मौके पर मौत हो गयी है।
चौकी इंचार्ज ब्रह्मखाल राजेन्द्र पुजारा ने जानकारी देते बताया कि गत देर रात्रि बड़कोट से उत्तरकाशी जा रही इग्निस मारुति कार संख्या-UK-07DR-0129 कल्याणी के पास लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिरने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गयी है। वाहन में चालक सवार था जिसकी मौके पर मृत्यु हो गयी। मृतक की पहचान जसवंत चौहान पुत्र राजेन्द्र चौहान, निवासी- गोल पुजेली, बनाल विकासखण्ड नौगांव जनपद उत्तरकाशी के रूप में हुई है।