Mori (उत्तरकाशी)मोरी में दलित युवक से मारपीट मामले में जहां आरोपित पांच ग्रामीणों को 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है वहीं दूसरी ओर भीम आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मंजीत सिंह नौटियाल गाड़ियों के काफ़िले के साथ हुडर बजाते हुए लोगों में उन्माद फैलाने लोगों को आतंकित करने व प्रशासन के सामने ही लोगों को भड़काने व दो घंटे में मंदिर में बुलडोजर चलाकर मंदिर को ध्वस्त करने की चेतवानी देते दिख रहे हैं ।
इस मामले को लेकर स्थानीय लोगों में रोष व्याप्त है मामले का संज्ञान लेते हुए मोरी थाना अध्यक्ष मोहन सिंह कठेत ने आईपीसी की धारा 153ए, 295ए, 505ए के तहत धार्मिक उन्माद फैलाने, आस्था को ठेस पहुंचाने, सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के मामले में मंजीत सिंह नौटियाल खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया।
वहीं क्षेत्राधिकारी बड़कोट एसएस भंडारी ने बताया कि धार्मिक उन्माद फैलाने लोगों को भड़काने व गुमराह करने वालों को बिलकुल भी बख्शा नहीं जायेगा चाहे वह किसी भी धर्म या पंथ के हों कानून अपना काम कर रही है सभी लोग क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में अपना सहयोग दें।