चारधाम यात्रा : यमुनोत्री यात्रा रूट का जायजा लेने निकले उत्तरकाशी डीएम
सम्बंधित अधिकारियों को दिए यात्रा पूर्व सभी व्यवस्थाओं को चाकचौबंद करने के निर्देश
उत्तराखंड में तीन मई से शुरू होने जा रही है चारधाम यात्रा
नौगांव। उत्तराखंड में तीन मई से शुरू होने जा रही चारधाम यात्रा को देखते हुए बुधवार को उत्तरकाशी के डीएम ने यात्रा रूट का जायजा लिया। उन्होंने यमुनोत्री यात्रा मार्ग धरासू बैण्ड से ब्रह्मखाल, स्याना चट्टी, राना चट्टी, हनुमान चट्टी, फूलचट्टी और जानकीचट्टी का स्थलीय निरीक्षण किया। डीएम ने इस दौरान यात्रा मार्ग के चौड़ीकरण, पुलिस चौकी और पार्किंग स्थल की स्थापना, बिजली-पानी और शौचालय की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जनपद उत्तरकाशी के नवनियुक्त जिलाधिकारी अभिषेक रूहेला ने बुधवार को बहृमखाल के पनोथ में संकरे सड़क मार्ग पर पड़े मलबे व सड़क मार्गों के अन्य स्थानों पर तत्काल सुधारीकरण करने के निर्देश एनएच अधिशासी अभियंता को दिये। कहा देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों की सुविधा को लेकर सड़क मार्ग पर पार्किग की असुविधा न हो, इसके लिए एसडीएम डुण्डा को शिव गुफा के समीप सड़क मार्ग पर बने रहे अवैध होटल ढाबों को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये।
उन्होंने यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग खरादी-कुथनौर के बीच खनेड़ा के पास सड़क मार्ग चौड़ीकरण को यात्रा शुरू होने पूर्व बेहतर बनाये जाने को लेकर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। साथ ही पालीगाड़ से फूलचट्टी तक सड़क पर गड्ढा भरान कार्य 2-3 दिन के भीतर पूर्ण करने के निर्देश ईई एनएच बड़कोट को दिये। वहीं उन्होनें जल संस्थान के अधिकारियों को चारधाम मार्ग में स्थापित सभी हैण्ड पम्प भी दुस्स्त किये जाने के निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि यात्रा में स्थापित की जाने वाली विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे-स्वास्थ्य सेवाएं, भीड़ प्रबन्धन, विद्युत, सफाई व्यवस्था, नेटवर्क व्यवस्था, पैदल मार्ग मरम्मत कार्य, शौचालय व्यवस्था आदि कार्यों को लेकर सम्बन्धित विभागीय को यात्रा से पूर्व कर लें। ताकि तीर्थयात्रियों को कोई असुविधा न हो। साथ ही जानकीचट्टी में पार्किग स्थल का भी निरीक्षण किया तथा कार्यदायी संस्था को दो दिन के अन्दर पार्किग स्थल पर पड़े मलबे को हटाने के निर्देश दिये। कहा कि यात्रा से सम्बन्धित सभी व्यवस्थाएं लगभग पूर्ण कर ली गयी हैं। शेष कार्य यात्रा शुरू होने से पूर्व कर लिये जायेंगे।
ये रहे उपस्थित : इस मौके पर यमुनोत्री विधायक संजय डोभाल, पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय, एसडीएम बड़कोट शालिनी नेगी, मीनाक्षी पटवाल, जिला पर्यटक अधिकारी राहुल चौबे सहित सम्बन्धित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।