स्वास्थ्य

कोरोना और महंगाई पर टीम भावना से काम करें राज्य : मोदी

सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में किया मंथन 

देहरादून/नौगांव। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में कोरोना के बढ़ते मामलों पर सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंथन किया। उत्तराखंड के सीएम पुष्कर धामी और स्वास्थ्य मंत्री धन सिंह रावत भी वर्चुअली जुड़े। पीएम ने कहा कि सबको कोरोना और महंगाई पर टीम भावना से काम करना होगा।

राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में मंथन करते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी।

पीएम ने कहा, बीते दो वर्षों में कोरोना को लेकर ये हमारी 24वीं बैठक है। कोरोना काल में जिस तरह केंद्र और राज्यों ने मिलकर काम किया, उसने कोरोना के खिलाफ लड़ाई में भूमिका निभाई है। कोरोना की चुनौती अभी पूरी तरह टली नहीं है। कहा, हमारे वैज्ञानिक और विशेषज्ञ नेशनल और ग्लोबल स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं। उनके सुझावों पर हमें सामूहिक दृष्टिकोण के साथ काम करना होगा। संक्रमण को शुरुआत में रोकना हमारी प्राथमिकता पहले भी थी, आज भी यही है।

पेट्रोल-डीजल पर टैक्स कम करें : पीएम ने कहा, आज की वैश्विक परिस्थितियों में केंद्र और राज्य सरकारों का तालमेल, सामंजस्य पहले से अधिक आवश्यक है। युद्ध की परिस्थिति से सप्लाई चेन प्रभावित हुई है, ऐसे माहौल में दिनों-दिन चुनौतियां बढ़ती जा रही हैं। पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमत का बोझ कम करने के लिए केंद्र सरकार ने एक्साइज ड्यूटी में पिछले नवंबर में कमी की थी। राज्यों से भी आग्रह किया गया था कि वो अपने यहां टैक्स कम करें। कुछ राज्यों ने तो अपने यहां टैक्स कम कर दिया, लेकिन कुछ राज्यों ने अपने लोगों को लाभ नहीं दिया। मेरा आग्रह है कि देशहित में राज्य भी टैक्स कम करेंगे तो जनता को फायदा होगा।

अस्पतालों का सेफ्टी ऑडिट कराएं: धामी

बुधवार को पीएम के साथ वीसी के बाद सचिवालय में अधिकारियों की बैठक लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने निर्देश दिए कि कोरोना पर प्रभावी नियंत्रण के लिए कोविड अनुरूप व्यवहार का पूर्णतः अनुपालन करवाया जाए। उन्होंने अस्पतालों का फायर सेफ्टी ऑडिट करने के भी निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि कोरोना की संभावित लहर के दृष्टिगत अस्पतालों में सभी व्यवस्थाएं हो और पर्याप्त मैन पावर हो। टेस्ट ट्रैक एवं ट्रीटमेंट पर विशेष फोकस रखा जाए। उन्होंने राज्य में टीकाकरण अभियान में और तेजी लाने के निर्देश दिए।

टीकाकरण में तेजी लाई जाए : उन्होंने कहा कि 12-14 वर्ष के आयु के बच्चों में टीकाकरण की गति में और तेजी लाने की आवश्यकता है। इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जाए। उन्होंने कहा कि हमें सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों के साथ कोविड पर नियंत्रण रखना होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button